नई दिल्ली। Samsung इस साल कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। एक तरफ जहां कंपनी अपने प्रीमियम Galaxy S10 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है वहीं दूसरी तरफ खबर है कि जल्द ही सैमसंग अपने मिड रेंज सेगमेंट में भी Galaxy M-series स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है। इतना ही नहीं सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को और बड़ा करने के लिए इस साल अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।
सैमसंग ने अपने इस फोल्डेबल फोन को सबसे पहली बार पिछले साल आयोजित हुए डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में पेश किया था। बताया जा रहा है सैमसंग अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को Galaxy F सीरीज के नाम से लॉन्च कर सकती है।
हालांकि इस फोन को लॉन्च होने में अभी वक्त है, लेकिन इससे जुड़ी जानकारियों और लीक्स के बाहर आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। फोन से जुड़ी एक ताजा खबर बाहर आई है जिसमें कहा जा रहा है कि गेलेक्सी एफ सीरीज में 4,400 mAh की बैटरी दी जाएगी।
ऑल अबाउट सैमसंग वेबसाइट के मुताबिक सैमसंग के इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन में 2,200 mAh की दो बैट्रियां उपलब्ध होंगी। फोन की बैट्री को लेकर पहले भी कुछ खबरे बाहर आ चुकी हैं जिसमें कहा गया था कि इस फोन में 6,200 mAh की बैट्री दी जा सकती है।सैमसंग का यह फोल्डेबल फोन दो स्क्रीन के साथ आएगा।
फोन की एक स्क्रीन अंदर तो दूसरी स्क्रीन बाहर की तरफ होगी। फोन का प्राइमरी डिस्प्ले 7.3 इंच और सेकंडरी डिस्प्ले 4.58 इंच का होगा। सैमसंग ने पिछले साल डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में कहा था कि इस फोन में दी जाने वाली बड़ी स्क्रीन की मदद से यूजर्स एक साथ तीन ऐप्स को ऑपरेट कर सकते हैं। इस फीचर को सैमसंग ने मल्टी ऐक्टिव विंडो नाम दिया है।