कमजोर मांग से धनिया वायदा में 0.27 प्रतिशत की गिरावट

0
904

नयी दिल्ली/कोटा। पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले घरेलू के साथ साथ निर्यात मांग कमजोर होने से कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को धनिया की कीमत 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,715 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।

इसके अलावा प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढ़ने तथा ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली होने के कारण भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। एनसीडीईएक्स में धनिया के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 18 रुपये अथवा 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,715 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 27,680 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार धनिया के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 22 रुपये अथवा 0.32 प्रतिशत की हानि के साथ 6,789 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 1,050 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढ़ने की वजह से पर्याप्त स्टॉक होने के मुकाबले हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण धनिया वायदा कीमतों में गिरावट आई।