सेंसेक्स 130 अंक उछला, निफ्टी 10,800 के पार हुआ बंद

0
548

नई दिल्ली। फार्मा और बैंकिंग शेयरों में अंतिम समय में हुई लिवाली के दम पर भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 130 अंकों की बढ़त के साथ 35980 अंक पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 10802 अंकों के पार जाकर बंद हुआ।

बीएसई में अधिकांश सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान मं बंद हुए। बीएसई मिडकैप 24 अंकों की गिरावट के साथ 15127 अंकों पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप में 24 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 14625 अंकों पर बंद हुआ। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 24 शेयर हरे निशान में और 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई में एचएफसीएल में 12.47 फीसदी, अशोका बिल्डकॉन में 7.38 फीसदी, SREI इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड में 6.80 फीसदी, हाउसिंग डवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में 5.70 फीसदी और पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 4.70 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एनएसई में सनफार्मा में 1.57 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.28 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.17 फीसदी, भारती इंफ्राटेल में 1.11 फीसदी और टाटा स्टील में 0.83 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई में ग्रूह फाइनेंस में 16.39 फीसदी, टाटा स्टील में 7.30 फीसदी, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड में 4.39 फीसदी, हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड में 4.04 फीसदी और शॉपर्सस्टॉप में 3.76 फीसदी की गिरावट रही। एनएसई में एनटीपीसी में 1.18 फीसदी, पावरग्रिड में 1.16 फीसदी, यूपीएल में 1.11 फीसदी, बीपीसीएल में 1.08 फीसदी और एक्सिस बैंक में 0.96 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।