सेंसेक्स 307 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 10880 से ऊपर

0
791

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी मजबूती दर्ज की गई। सेंसेक्स 307 अंकों की बढ़त के साथ 36,370 पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी 83 अंकों की मजबूती के साथ 10888 के स्तर पर पहुंच गया। मार्केट को मेटल, ऑटो और एफएमसीजी स्टॉक्स में खरीददारी से खासा सपोर्ट मिला। निफ्टी 50 में 4.20 फीसदी की मजबूती के साथ टाटा मोटर्स टॉप गेनर रहा।

सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी 50 की बात करें तो 4.20 फीसदी की मजबूती के साथ टाटा मोटर्स टॉप गेनर रहा। वहीं पावरग्रिड कॉर्पोरेशन में 3.69 फीसदी, एचडीएफसी में 2.89 फीसदी, ज़ी एंटरटेनमेंट में 2.53 फीसदी, हिंडाल्को में 2.41 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

RIL सहित कई ब्लूचिप स्टॉक्स मजबूत
हैवीवेट स्टॉक्स में अच्छी खरीददारी देखने को मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) 1.64 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.82 फीसदी, आईटीसी 1.34 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.82 फीसदी, कोल इंडिया 2.70 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।

JLR में जॉब कट की खबर, Tata Motors 4.20% मजबूत
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की ब्रिटिश यूनिट जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) में अगले साल की शुरुआत तक हजारों नौकरियों में कटौती की खबर से कंपनी के शेयर में अच्छी बढ़त देखने को मिली। टाटा मोटर्स का शेयर लगभग फ्लैट खुला और कुछ ही देर में 5 फीसदी तक चढ़ गया। हालांकि बाद में 4.20 फीसदी की मजबूती के साथ 174 रुपए पर क्लोज हुआ। शेयर ने हाल में 154 रुपए का 52 हफ्ते का लो भी टच किया था।

Jet Airways का शेयर 4% टूटा
जेट एयरवेज (Jet Airways) के पूर्व सीईओ निकोस कार्दासिस (Nikos Kardassis) के इस्तीफे की खबर से एयरलाइन के शेयर को तगड़ा झटका लगा। कंपनी का शेयर 2 फीसदी गिरावट के साथ खुला और बाद में गिरावट बढ़कर 4 फीसदी हो गई। आखिर में 3.79 फीसदी कमजोर होकर 250 रुपए पर बंद हुआ। कार्दासिस को एडवाइजरी की भूमिका में कंपनी में वापस लाया गया था और उन्होंने नकदी की तंगी से जूझ रही एयरलाइन को पटरी पर लाने का काम सौंपा गया था।