नई दिल्ली । देश का निर्यात नवंबर में मामूली 0.80 फीसद के उछाल के साथ 26.5 अरब डॉलर हो गया। यह आंकड़ा वाणिज्य मंत्रालय की ओर से सामने आया है। वहीं नवंबर महीने के दौरान भारत का आयात 4.31 फीसद बढ़कर 43.17 अरब डॉलर हो गया और इस वजह से व्यापार घाटा भी बढ़कर 16.67 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
समीक्षाधीन महीने में सोने का आयात 15.6 फीसद की गिरावट साथ 2.75 अरब अमेरिकी डॉलर के स्तर पर पहुंचने के बावजूद घाटा बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से नवंबर की अवधि के दौरान निर्यात 11.58 फीसद के उछाल के साथ 217.52 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जबकि आयात में 14.71 फीसद की रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली जिसके साथ यह 345.64 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
वहीं इस अवधि के दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 128.13 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया जो कि वित्त वर्ष 2017-18 की समीक्षाधीन समान अवधि के दौरान 106.37 अरब डॉलर रहा था। इसके अलावा अगर तेल आयात की बात करें तो नवंबर महीने के दौरान तेल आयात 41.31 फीसद के उछाल के साथ 13.49 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि गैर-तेल आयात 6.79 फीसद की गिरावट के साथ 29.68 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।