नई दिल्ली/ कोटा । बीते तीन दिनों से जारी बढ़त के बाद बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में सोना 110 रुपये गिरकर 32,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। सोने की कीमतों में इस गिरावट की वजह राष्ट्रीय राजधानी में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग और कमजोर वैश्विक संकेतों को माना जा रहा है। वहीं सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों की कमजोर मांग के बाद चांदी 25 रुपये की गिरावट के साथ 38,550 रुपये प्रति किलो हो गई।
दिल्ली में 99.9 और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 110 रुपये की गिरावट के साथ क्रमशः 32,540 रुपये और 32,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए। व्यापारियों के मुताबिक कीमतों में गिरावट की वजह स्थानीय ज्वेलर्स और नकारात्मक वैश्विक संकेतों से मांग का कमजोर होना है।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 1,242.08 डॉलर प्रति औंस रही, जबकि चांदी 14.57 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। चांदी तैयार 25 रुपये की गिरावट के साथ 38,550 रुपये प्रति किलो हो गया, जबकि साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 22 रुपये बढ़कर 38,181 रुपये प्रति किलो हो गई।
चांदी सिक्का लिवाल 74 हजार रुपए और सिक्का बिकवाल 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में मजबूती आने से पीली धातु की बढ़त सीमित रही है लेकिन अमेरिका-चीन विवाद के कारण सुरक्षित निवेश का आकर्षण बना हुआ है।
कोटा सर्राफा
चांदी 38200 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 32200 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37560 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 32350 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37730 रुपये प्रति तोला।