ट्रिपल रियर कैमरे के साथ सैमसंग Galaxy A8s लॉन्च

0
1106

नई दिल्ली।सैमसंग ने चीन में उम्मीद के मुताबिक, इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले वाला गैलेक्सी ए8एस लॉन्च कर दिया। Samsung Galaxy A8s कंपनी का पहला फोन है जिसमें डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरे के लिए एक कटआउट दिया गया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन की अहम खासियत है इसमें दिए गए ट्रिपल रियर कैमरे।

सैमसंग की चीन की वेबसाइट पर गैलेक्सी ए8एस के लिए प्री-ऑर्डर जल्द ही शुरू होंगे। सैमसंग गैलेक्सी ए8एस ब्लू, ग्रीन और ग्रे कलर में मिलेगा। कंपनी ने अभी हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स : सैमसंग गैलेक्सी ए8एस में 6.4 इंच (2340 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर मिलता है और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 616 जीपीयू है। स्मार्टफोन 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है।

स्टोरेज को 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरे के लिए एक होल दिया गया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौज़ूद है। प्राइमरी 24 मेगापिक्सल कैमरा अपर्चर एफ/1.7 के साथ आता है। हैंडसेट में 24 मेगापिक्सल, 10 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के तीन सेंसर हैं।

5 मेगापिक्सल कैमरा डेप्थ सेंसिंग, 10 मेगापिक्सल कैमरा 2X ऑप्टिकल ज़ूम सपॉर्ट करता है। फोन में डिस्प्ले पर एक होल है जिसमें 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी ए8एस ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड सैमसंग के एक्सपीरियंस यूआई 9.5 पर चलता है। अभी भारत में हैंडसेट की कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

हैंडसेट का डाइमेंशन 158.4×74.9×7.4 मिलीमीटर और वज़न 173 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3400mAh बैटरी दी गई है।