रुपये की मजबूती से सोना दो महीने, चांदी 17 माह के निचले स्तर पर

0
1049

नई दिल्ली/कोटा । आभूषण निमार्ताओं की ओर से मांग कम रहने तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 65 रुपये फिसलकर दो महीने के निचले स्तर 31,475 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।  चांदी भी 85 रुपये टूटकर करीब 17 माह के निचले स्तर 37,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। वैश्विक स्तर पर सोने में मामूली बदलाव हुआ।

यह 0.15 डॉलर की बढ़त के साथ 1,224.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 1.30 डॉलर की गिरावट में 1,229.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात से पहले मिश्रित संकेत दिए हैं।

इससे निवेशक अभी सतर्कता बरत रहे हैं। जी-20 देशों की शिखर बैठक से इतर दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुख शनिवार को बैठक करने वाले है। अमेरिका और चीन के बीच पिछले कुछ महीने से जारी व्यापार युद्ध के बीच यह बैठक महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है। चांदी वायदा 260 रुपये लुढ़ककर 35,605 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 72 हजार और 73 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 36900 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 31400 रुपये प्रति दस ग्राम,  सोना 36620 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 31550 रुपये प्रति दस ग्राम,  सोना 36800 रुपये प्रति तोला।