इंदौर। स्थानीय सियागंज किराना बाजार में मंगलवार को शक्कर में ग्राहकी कमजोर होने से भाव 10 रुपये किलोग्राम सस्ते बोले गए। वहीं खोपरा बूरा में मांग सुधार लिए बताई गई। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक सियागंज किराना बाजार में मंगलवार को आठ गाड़ी शक्कर की आवक हुई।
उधर, खाद्य तेल बाजार में मूंगफली तेल 10 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड तेल सोमवार की तुलना में तीन रुपये प्रति दस किलोग्राम सस्ता बिका। पशुआहार कपास्या खली 40 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बढ़कर बिकी।
शक्कर-गोला: शक्कर 3,190 से 3,230 रुपये प्रति क्विंटल। खोपरा गोला 195 से 213 रुपये प्रति किलोग्राम। खोपरा बूरा 2,225 से 3,450 रुपये प्रति 15 किलोग्राम। हल्दी: हल्दी पिसी 155 से 175 रुपये प्रति किलोग्राम।
साबूदाना: साबूदाना 3,600 से 4,800, पैकिंग में 5,000 से 5,300 रुपये प्रति क्विंटल। आटा-मैदा: गेहूं आटा 1,160 से 1,170, मैदा 1,230 से 1,240, रवा 1,270 से 1,280, चना बेसन 3,220 तथा बटला बेसन 2,700 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।
तिलहन: सरसों 4,250 से 4,300, रायडा 3,700 से 3,750, सोयाबीन 3,375 से 3,400 रुपये प्रति क्विंटल। तेल: मूंगफली तेल इंदौर 950 से 970, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 730 से 732, सोयाबीन साल्वेंट 685 से 690, पाम तेल 640 से 645 रुपये प्रति10 किलोग्राम।
पशु आहार: कपास्या खली इंदौर 1,300, देवास 1,300, उज्जैन 1,300, खंडवा 1,280, बुरहानपुर 1,280, अकोला 2,025 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी। कपास्या तेल: कपास्या तेल इंदौर 650 से 655, महाराष्ट्र 645 से 650 तथा गुजरात 660 से 665 रुपये प्रति दस किलोग्राम।