तीन रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी ए7 2018 लांच करने के बाद सैमसंग आज यानि 20 नवंबर को भारत में गैलेक्सी ए9 2018 लांच कर रहा है। फोन की लांचिंग नई गुरुग्राम में आयोजित एक इवेंट में दोपहर 12 बजे से होगी। लांचिंग इवेंट को आप कंपनी की वेबसाइट से लाइव देख सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए9 2018 में 4 रियर कैमरे हैं और 1 फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा इस फोन में 6.3 इंच की बड़ी और इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है। बता दें कि सैमसंग ने गैलेक्सी ए9 2018 को पिछले महीने मलेशिया के कुआलालंपुर में लांच किया था।
स्पेसिफिकेशन : इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी जिसे 512 जीबी तक मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
4 रियर कैमरे : सैमसंग गैलेक्सी ए9 2018 में 4 रियर कैमरे हैं जिनमें एक 24 मेगापिक्सल का मुख्य लेंस है जिसका अपर्चर f/1.7 है। दूसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम मिलता है। तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का है। चारों कैमरे एक ही लाइन में ऊपर से नीचे की ओर हैं। वहीं फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है।
कनेक्टिविटी : Galaxy A9 (2018) में 3800 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ v5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह फोन बब्बलगम पिंक, कैवियर ब्लैक और लेमोनेड ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा।
कीमत : पिछले सप्ताह एक रिपोर्ट लीक हुई थी जिसमें इस फोन की कीमत का दावा किया गया था। 91Mobiles की रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए9 2018 की भारत में कीमत 39,000 रुपये होगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फोन की कीमत का पता सैमसंग की वेबसाइट के सोर्स कोड से चला है।