वाशिंगटन।अमेरिका में भारतीय मूल के दो लोगों को न्यूयॉर्क और शिकागो के जिंस वायदा बाजार में षडयंत्र रचने तथा छह करोड़ डॉलर की धोखाधड़ी करने का दोषी पाया गया है। सरकारी वकील ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क के कृष्ण मोहन (33) और शिकागो के कमलदीप गांधी (36) ने अपने कसूर मान लिए है।
उन्होंने कहा कि टेक्सास की अदालत में मोहन को 28 फरवरी को तथा गांधी को 22 फरवरी को सजा सुनायी जाएगी। न्याय विभाग ने जारी बयान में कहा कि दोनों आरोपियों ने धोखाधड़ी और षडयंत्र के आरोपों को स्वीकार किया है।
दोनों ने माना है कि उन्होंने मार्च 2012 से मार्च 2014 के बीच ट्रेडिंग फर्म-ए के यूचुन ‘ ब्रूस ’ और कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ मिल कर बाजार को चकमा देने के लिए कुछ आर्डर दिए ताकि वे अनुकूल कीमतों पर अपने दूसरे या मूल आर्डर को लाभदायक तरीके से निपटा सकें। अमेरिकी अधिकारियों की गणना में इस तरह की धोखेबाजी से बाजार को 6 करोड़ डालर का नुकसान हुआ।