नंदवाना ब्राह्मण समाज की परिचय पुस्तिका का विमोचन

0
1358

कोटा। अखिल भारतीय नंदवाना ब्राह्मण समाज की परिचय पुस्तिका 2018 का विमोचन प्रो. राधेश्याम कश्यप द्वारा किया गया। समारोह की अध्यक्षता सीमा नंदवाना मेमोरियल ट्रस्ट के संरक्षक एवं सांख्यिकी विभाग के सेवानिवृत संयुक्त निदेशक सीताराम नंदवाना ने की।

इस अवसर पर समाज के गणमान्य नागरिकों के अतिरिक्त वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. ओमप्रकाश नंदवाना, नंदवाना समाज ‘सेतु’ के सम्पादक श्यामसुन्दर नंदवाना एवं सह संपादक एवं सेवा निवृत सांख्यिकी अधिकारी नरेंद्र कुमार नंदवाना, प्रबंध सम्पादक एवं सेवानिवृत जिला उद्योग अधिकारी प्रेमनारायण नंदवाना, सेवा निवृत परिवीक्षा व कारागृह कल्याण अधिकारी प्रेमलता नंदवाना आदि मौजूद थीं।