नई दिल्ली।सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। एशियाई बाजारों से मिले निगेटिव संकेतों और रुपए में गिरावट से सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा टूट गया। वहीं निफ्टी 10,050 के नीचे फिसल गया।
यस बैंक में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर सिर्फ फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स में बढ़त है, जबकि बैंक, ऑटो, मेटल, आईटी और रियल्टी लाल निशान में है।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर भी गिरे
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी गिरा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.49 फीसदी टूटा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी लुढ़का है।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा और हीरो मोटोकॉर्प में तेजी है। हालांकि यस बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, ICICI बैंक, मारुति, TCS, HDFC, आईटीसी, RIL, HDFC बैंक, एचयूएल और ओएनजीसी गिरे हैं।
निफ्टी पर 11 में 9 इंडेक्स में गिरावट
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में 11 में से 9 इंडेक्स लाल निशान में है। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.43 फीसदी दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.77 फीसदी टूटा है। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 0.53%, फाइनेंशियल सर्विसेज 0.73%, एफएमसीजी 0.58%, आईटी इंडेक्स 0.84%, मीडिया इंडेक्स 0.98%, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.04% और रियल्टी इंडेक्स 0.85% कमजोर हुआ है।
अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद
गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार में डाओ जोंस 401 अंक चढ़कर 24,985 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 210 अंक की मजबूती के साथ 7,318 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 49 अंक की उछाल के साथ 2,706 के स्तर पर बंद हुआ।
14 पैसे कमजोर होकर खुला रुपया
शुक्रवार को रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे गिरकर 73.42 के स्तर पर खुला। वहीं गुरुवार को भी रुपए में कमजोरी देखने को मिली और कारोबार के अंत में रुपया 12 टूटकर 73.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
रुपए की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी। रुपया 19 पैसे टूटकर 73.34 के स्तर पर खुला था। वहीं बुधवार के कारोबार में रुपया 73.15 के स्तर पर बंद हुआ था।
एशियाई बाजारों में नरमी, SGX Nifty 0.34% टूटा
शुक्रवार को एशियाई बाजारों में नरमी नजर आ रही है। जापान का बाजार निक्केई 47 अंक की कमजोरी के साथ 21,221 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं हैंग सेंग 208 अंक गिरकर 24,794 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 10,148 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।