कोटा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर कोटा में बैंककर्मियों एवं अधिकारियों ने विजया बैंक की एरोड्राम चौराहा शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक तथा विजया बैंक के विलय के विरोध में किया गया।
प्रदर्शनकारी बैंक कर्मियों को बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी नेताओं आरके जैन, ललित गुप्ता, पदम पाटोदी, संजीव झा, डीएस साहू, विपिन चोरायवाल, मोहम्मद अकरम, अनिल ऐरन, हेमराज सिंह गौड़, प्रमोद माथुर, आरबी मालव आदि ने सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा कि बैंकों के विलय से बैंकिंग व्यवस्था पर विपरीत असर होगा । भारतीय स्टेट बैंक में सहयोगी बैंकों के विलय के बाद इस बैंक के एनपीए में वृद्धि हुई है तथा सदियों पुराना बैंक घाटे में चल गया है। उन्होंने बैंकों के विलय को निजीकरण करने की साजिश बताते हुए आगे संघर्ष करने का संकल्प व्यक्त किया।