मुंबई। बुधवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 63 अंक की कमजोरी के साथ 30301 के स्तर पर और निफ्टी 25 अंक की कमजोरी के साथ 9360 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 1.75 फीसद और स्मॉलकैप में 2.04 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।
मेटल और फार्मा शेयर्स में मुनाफावसूली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो सेक्टर को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (0.21 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.16 फीसद), एफएमसीजी (0.06 फीसद), आईटी (0.01 फीसद), मेटल (2.26 फीसद), फार्मा (2.09 फीसद) और रियल्टी में 1.58 फीसद की गिरावट हुई है।
बैंक ऑफ बड़ौदा टॉप लूजर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में 14 हरे निशान में और 37 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, अदानीपोर्ट्स, गेल और बीपीसीएल के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट बैंक ऑफ बड़ौदा, इंफ्राटेल, एलएंडटी, ऑरोफार्मा और हिंडाल्को के शेयर्स में हुई है।
रुपया हुआ कमजोर
बुधवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया कमजोरी के साथ खुला है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 3 पैसा कमजोर होकर 64.91 के स्तर पर खुला है। वहीं, मंगलवार के सत्र में रुपया 35 पैसे की गिरावट के साथ 64.89 के स्तर पर बंद हुआ था।