नई दिल्ली। रुपए में कमजोरी और एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 238 अंक की मजबूती के साथ 34,972 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 52 अंक चढ़कर 10,524 के स्तर पर ओपन हुआ। एक मिनट के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान में फिसल गया। ITC, इंफोसिस, विप्रो और TCS में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल में गिरावट दिख रही है।
किन शेयरों में गिरावट, किनमें तेजी
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, भारती एयरटेल, मारुति, कोटक बैंक, एचडीएफसी में कमजोरी है। हालांकि आईटीसी, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस, सन फार्मा, ओएनजीसी, RIL और एचडीएफसी बैंक में बढ़त है।
मिडकैप में दबाव, स्मॉलकैप में तेजी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी टूटा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.20 फीसदी की मजबूती है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
IT-फार्मा इंडेक्स में तेजी, बैंक-ऑटो गिरे
NSE पर सेक्टोरल इंडेक्स में 11 में से 9 इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.91 फीसदी लुढ़ककर 25,164.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो इंडेक्स 1.36%, फाइनेंशियल सर्विसेज 0.72%, एफएमसीजी 0.18%, मेटल इंडेक्स 0.79%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.79%, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.18% और रियल्टी इंडेक्स 0.76% गिरा है। हालांकि निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.13 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 2.08 फीसदी तेजी आई है।
Info Edge में 7 फीसदी की तेजी
रिक्रूट्मन्ट सर्विस प्रोवाइडर Info Edge का शेयर 6.7 फीसदी चढ़कर 1583 रुपए के भाव पर पहुंच गया। शेयर में तेजी कंपनी द्वारा जोमाटो में अपनी हिस्सेदारी 30.91 फीसदी से घटाकर 27.68 फीसदी किए जाने के बाद आई है।
रुपए की कमजोर शुरुआत
सप्ताह के पहले दिन रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की गिरावट के साथ 73.80 के स्तर पर हुई। इससे पहले, शुक्रवार को रुपए में मजबूती आई थी और रुपया 56 पैसे बढ़कर 73.56 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।