अजमेर। चुनावी राज्य राजस्थान के अजमेर में पीएम मोदी ने रैली कर चुनाव अभियान का आगाज किया है। रैली के दौरान पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि इस बार राजस्थान अपनी परंपरा को बदलने जा रहा है। मोदी ने कहा कि अब तक राजस्थान की जनता एक बार कांग्रेस को मौका देती थी तो दूसरी बार बीजेपी को। लेकिन इस बार राजस्थान ने परपंरा को तोड़ते हुए फिर से बीजेपी को मौका देने का मन बना लिया है।
मोदी इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ा। मोदी ने तीन तलाक और सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र कर विपक्ष के बयानों की आलोचना की। पीएम मोदी ने कहा, ‘हमें झूठ बोलने की आदत नहीं है। हमें तो सर्वजहमें सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के लिए काम करने की आदत है।’ मोदी ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘एक तरफ वोट बैंक की राजनीति है तो दूसरी तरफ सबका साथ सबका विकास है। वोट बैंक की राजनीति वाले हिंदू-मुस्लिम, अगड़े-पिछडे, अमीर-गरीब, बुजुर्ग-युवा के बीच दरार पैदा करने का काम करते हैं। तोड़ना सरल है, लेकिन जोड़ने के लिए जिंदगी खपानी पड़ती है। हम जोड़ने वाले लोग हैं। वोट बैंक की राजनीति चुनाव तक सीमित नहीं, बल्कि पूरी व्यवस्था को तबाह कर देती है।’
मोदी ने कहा कि कुछ लोग एक ही परिवार की परिक्रमा कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘बड़ी मुश्किल से 60 साल के बाद देश ने एक दिशा पकड़ी है। अब उनको किसी भी हालत में यहां फिर से देखने का भी मौका नहीं देना है।’
मोदी ने कहा, ‘मैंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि लोकतंत्र का भला इसमें है कि जागरूक, जनता को समर्पित, जनता के सवालों को आगे बढ़ाने वाला विरोधी दल होना चाहिए, लेकिन जो लोग 60 साल की सरकार में विफल थे वे लोग अब विपक्ष में भी विफल हैं।’
अपने भाषण में सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक मेरे देश वीर जवानों का बहुत बड़ा पराक्रम था। कौन हिंदुस्तानी होगा जिनको हमारे वीरों पर गर्व न हो। क्या हो गया है कांग्रेस पार्टी को, क्या राजनीति ने कांग्रेस को इतना नीचे धकेल दिया है।
पहले आपने सर्जिकल स्ट्राइक का अपमान करने की कोशिश की और जब पराक्रम पर्व करके देश के युवा पीड़ी को प्रेरणा मिल रही थी तो उसमे भी आपको गन्दी हरकत करने से बाज नहीं आए।’
मोदी ने कहा कि जिन परिवारों में बिजली नहीं पहुंची है, वहां बिजली पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार मेहनत कर रही है। महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशताब्दी तक एक भी परिवार 18वीं शताब्दी में जीने को मजबूर नहीं होगा।
राजस्थान पर्यटन के लिहाज से भारत की राजधानी है। देश और दुनिया के पर्यटक यहां खिंचे चले आते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि यहां के लोग सबका आदर और सम्मान करते हैं। मोदी ने कहा, ‘हमने किसानों से लागत से डेढ़ गुना एमएसपी देने का वादा पूरा किया है।’
पीएम ने कहा, ‘हमारी सरकार में भी 30 प्रतिशत से अधिक महिलाएं काम कर रही हैं। शिक्षा और आरोग्य में तो इससे ज्यादा संख्या है। सरकार में काम करने वाली बहनों को प्रसव के समय के छुट्टी कम मिलती थी, लेकिन हमारी सरकार ने डिलीवरी की छुट्टी 26 हफ्ते कर दी।
यह छुट्टी पगार के साथ होगी। यह निर्णय दुनिया के बड़े-बड़े देश भी नहीं कर पाए।’ मोदी ने कहा कि तीन तलाक से मुस्लिम बहनों की रक्षा करने के लिए तीन तलाक कानून लाने का काम किया।