रुपए में रिकॉर्ड कमजोरी से सेंसेक्स 250 अंक फिसला, निफ्टी 10950 के नीचे

0
555

नई दिल्ली। रुपए में रिकॉर्ड कमजोरी क्रूड की कीमतों में उछाल से शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक फिसलकर 36400 के नीचे फिसल गया। निफ्टी 10,950 के नीचे आ गया। बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव है। हालांकि दिग्गज शेयरों में यस बैंक, सन फार्मा, ओएनजीसी, एचडीएफसी, आईटीसी, इंफोसिस, RIL में बढ़त नजर आ रही है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में रिकवरी
शुरुआती गिरावट के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में रिकवरी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में सपाट है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी मजबूत हुआ है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, टाटा स्टील, सन फार्मा, अडानी पोर्ट्स, कोटक बैंक, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, वेदांता, आईटीसी में बढ़त है। वहीं मारुति, विप्रो, भारती एयरटेल, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरे हैं।

मेटल-फार्मा इंडेक्स में तेजी, बैंकिंग-ऑटो और आईटी टूटे
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी में गिरावट दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.67 फीसदी टूटकर 25,197.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो इंडेक्स 1.60%, एफएमसीजी इंडेक्स 0.72%, आईटी इंडेक्स 0.94%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.20% तक गिरा है। मेटल इंडेक्स 0.25%, फार्मा इंडेक्स 0.36% और मीडिया इंडेक्स 0.94% चढ़ा है।

रिकॉर्ड लो पर रुपया, पहली बार 73 के पार
बुधवार को रुपए ने अब तक का सबसे निचला स्तर छू लिया। डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 73 के स्तर को पार कर गया। रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 73.24 के स्तर पर खुला। वहीं कारोबार के दौरान 0.4 फीसदी टूटकर 73.27 के लो लेवल पर फिसल गया, जो रुपया का सबसे निचला स्तर है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटकर 72.91 के स्तर पर बंद हुआ था।