नयी दिल्ली/कोटा । कमजोर वैश्विक रूझानों के बीच स्थानीय मांग के समर्थन के अभाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 75 रुपये टूटकर 31,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग के समर्थन के चलते चांदी 460 रुपये की तेजी के साथ 38,750 प्रति किलोग्राम रहा।
कारोबारियों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशक ने सतर्कता का रुख बरते हुए हैं। वैश्चिक रूझानों के कमजोर पड़ने की वजह से सोने में पिछले दो दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। सिंगापुर में सोना 0.07 प्रतिशत गिर कर 1,200 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रहा।
दिल्ली में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के दाम क्रमश: 75 – 75 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 31,650 रुपये और 31,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। इस धातु में पिछले दो दिन में 275 रुपये की तेजी दर्ज की गयी थी।
वहीं चांदी हाजिर 460 रुपये की चमक के साथ 38,750 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गयी। चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 535 रुपये बढ़कर 38,260 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इसी बीच चांदी सिक्का लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये सैकड़ा के पूर्व स्तर पर बनी रहा।
कोटा सर्राफा
चाँदी 38200 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 31500 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36740 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 31650 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36920 रुपये प्रति तोला।