नई दिल्ली । सरकार ने देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का विलय किए जाने की घोषणा की है। देश की बैंकिंग व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए सरकार ने तीनों सरकारी बैंकों को मिलाकर एक करने का फैसला लिया है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई आर्थिक समीक्षा बैठक के बाद वित्तीय मामलों के सचिव राजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि सरकार विलय के बाद बनने वाले बैंक को पूंजीगत सहायता देती रहेगी।
राजीव कुमार ने कहा, ‘हमने देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का मिलाने का फैसला किया है। इस विलय के बाद देश का तीसरा बड़ा सरकारी बैंक सामने आएगा।’गौरतलब है कि सरकार ने बजट पेश करने के दौरान बैंकों के एकीकरण का खाका पेश किया था।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बैंकों के एकीकरण का फैसला हमारे एजेंडे के मुताबिक है और इस दिशा में पहले कदम की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा, ‘किसी भी कर्मचारी को विलय की वजह से किसी प्रतिकूल स्थिति का सामना करना नहीं पड़ेगा। सभी कर्मचारियों के लिए बेहतरीन सेवा शर्ते बहाल होंगी।’