ट्रेड वार बढ़ने की आशंका से सेंसेक्स 500 और निफ्टी 150 अंक टूटा

0
780

मुंबई। रुपये में रेकॉर्ड गिरावट और व्यापार मोर्चे पर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच कमजोर वैश्विक रुख से शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन धड़ाम हो गया। मंगलवार को दोपहर बाद सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक टूटा तो निफ्टी में भी बड़ी गिरावट आई।

सेंसेक्स 509.04 अंक गिरकर 37,413.13 और निफ्टी 150 अंक फिसलकर 11,287.50 पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 72.69 पर पहुंच गया।बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सुबह 89.45 अंकों की तेजी के साथ 38,000 के पार और निफ्टी 30 अंक ऊपर 11,468 पर खुला। हालांकि कुछ ही देर बाद बाजार नीचे की ओर बढ़ गया।

बीएसई सेंसेक्स पर टाटा स्टील (-9.99%), पीएफसी (-9.16%), स्वान एनर्जी (-8.09%), एमएफएसएल (-6.54%) के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई तो निफ्टी पर टाइटन (-3.78%), पावरग्रिड (-3.27%), टाटा स्टील (-3.23%), आईटीसी (-3.00%) और टाटा मोटर्स (-2.79%) के शेयर सबसे ज्यादा टूटे।

ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर जारी तनाव को देखते हुए निवेशकों ने सर्तकता का रुख अपनाया। इसके अलावा रुपये की विनिमय दर में लगातार गिरावट का भी बाजार पर असर पड़ा। सुबह 15 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया दोपहर बाद 72.69 के रेकॉर्ड स्तर तक गिर गया।