नई दिल्ली । सकारात्मक वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी खरीदारी के चलते सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। सोना 110 रुपये की बढ़त के साथ 31510 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। इसके अलावा कमजोर होते रुपये ने 72.12 का ऐतिहासिक निम्नतम स्तर पर छू लिया। इससे आयात महंगा हो गया और सोने की कीमतों को समर्थन मिला।
चांदी की कीमतें भी 200 रुपये बढ़कर 37800 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान के चलते कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है। व्यापारियों का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच कम होती ट्रेड वॉर आशंका के चलते और सकारात्मक वैश्विक संकेत से सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.22 फीसद की बढ़त के साथ 1198.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.32 फीसद की बढ़त के साथ 14.21 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है। देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 110 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 31510 रुपये और 31360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि सोने की कीमतों में बीते सत्र में 200 रुपये की तेजी दर्ज की गई थी। गिन्नी की कीमतें 24500 रुपये प्रति आठ ग्राम केस्तर पर बरकरार रही हैं। इसी तरह चांदी 22 रुपये की बढ़त के साथ 37800 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 810 रुपये की तेजी के साथ 37115 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।