मुंबई। गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत मिलेजुले रुख के साथ हुई। सेंसेक्स 74.05 अंक चढ़कर 38796.98 जबकि निफ्टी 2.85 अंक की तेजी से 11,694.75 पर खुला, लेकिन थोड़ी देर में ही दोनों लाल निशान में आ गए।
9:23 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों के सूचकांक सेंसेक्स पर 18 शेयरों में खरीदारी हो रही थी जबकि 13 शेयरों में बिकवाली का रुख देखा गया। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों के सूचकांक निफ्टी पर कुल 28 शेयरों में मजबूती देखी गई जबकि 22 शेयर टूटते नजर आए।
इस दौरान सेंसेक्स पर ग्रीव्स कॉटन लि., यूको बैंक, देना बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, हिंदुस्तान कॉपर जैसे शेयरों में खरीदारी हो रही थी और इनके भाव क्रमशः 7.60%, 6.58%, 6.12%, 5.58% और 5.89% तक बढ़ गए जबकि निफ्टी पर यूपीएल 2.16%, ,पावर ग्रिड 1.53%, एनटीपीसी 1.02%, भारती एयरटेल 0.89% और कोल इंडिया 0.86% तक मजबूत हो गए।
उधर, सेंसेक्स पर टूटनेवाले शेयरों में क्वालिटी 4.98%, फाइजर 3.54%, इंडिगो 3.23%, जेट एयरवेज 2.78% और अडानी ट्रांस 2.31% तक कमजोर हो गए थे जबकि निफ्टी पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 1.61%, आईओसी में 1.12%, ऐक्सिस बैंक में 1.04%, यस बैंक में 0.92% और एसबीआई में 0.79% तक कमजोरी देखी गई।
9:33 बजे निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनैंस सर्विसेज, आईटी, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक के सूचकांक लाल निशान में थे जबकि एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा और रीयल्टी सेक्टर के शेयरों में मजबूती देखी गई। इस दौरान सेंसेक्स 61.35 अंक (0.16%) टूटकर 38,661.58 जबकि निफ्टी 21.85 अंक (0.19%) टूटकर 11,670.05 पर था।