नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट ने बुधवार को केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया। कैबिनेट ने भत्ते में 2 फीसदी इजाफे पर मुहर लगाई। यह फैसला एक जुलाई से प्रभावी होगा।
केंद्रीय कर्मचारियों को 7 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था और अब यह 9 फीसदी हो गया है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस साल मार्च इसे 5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी किया था। यह बढ़ोतरी जनवरी 2018 से लागू मानी गई।
महंगाई भत्ते में इजाफे से केंद्र सरकार के 1.1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इसमें 48.41 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 62.03 लाख पेंशनभोगी शामिल हैं। महंगाई भत्ता बढ़ती महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार द्वारा दिया जाता है।
सरकारी कोष पर इसका अतिरिक्त भार भी पड़ेगा। मिली जानकारी के मुताबिक, डीए और डीआर से 6,112.20 करोड़ सालाना और वित्त वर्ष 2018-19 (जुलाई 2018 से फरवरी 2019 यानी 8 महीने) में 4,074.80 का अतिरिक्त भार पड़ेगा।