सेंसेक्स पहली बार 38550, निफ्टी 11650 के पार

0
1003

नई दिल्ली। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत नई ऊंचाई पर हुई। सेंसेक्स 220 अंकों की बढ़त के साथ 37,472 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी की शुरुआत 49 अंकों की उछाल के साथ 11,606 के स्तर पर हुई। मेटल शेयरों में तेजी से सेंसेक्स ने पहली बार 38,500 के स्तर को पार किया। वहीं निफ्टी ने 11,645.55 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ।

हैवीवेट HDFC बैंक, ICICI बैंक, एचडीएफसी, RIL, आईटीसी, इंफोसिस और एसबीआई शेयरों में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है। सेंसेक्स में 330 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है जबकि निफ्टी 94 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है।

  • सेंसेक्स पहली बार 38,500 के पार
    -27 अगस्त को सेंसेक्स पहली बार 38,500 के स्तर का पार गया और 38586.83 के स्तर को टच किया।21 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38,400 के स्तर को पार किया और 38402.96 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
  • 20 अगस्त को सेंसेक्स ने 38340.69 के स्तर को छुआ था।
  • 09 अगस्त को सेंसेक्स 38,076.23 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था।
  • 08 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,931.42 के स्तर तक दस्तक दी थी।
  • 07 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,876.87 का स्तर टच किया था।
  • 06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
  • 01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी।

निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ
-27 अगस्त को निफ्टी ने 11,654.15 के स्तर को टच किया।

  • 21 अगस्त को निफ्टी ने 11,581.75 के नए स्तर को छुआ था।
  • 20 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11,500 के स्तर को पार किया और 11,565.30 के रिकॉर्ड हाई पर गया था।
  • 09 अगस्त को निफ्टी 11,495.20 के ऑलटाइम हाई पर गया था।
  • 08 अगस्त को निफ्टी ने 11,459.95 की नई ऊंचाई को छुआ।
  • 07 अगस्त को निफ्टी ने 11428.95 का स्तर टच किया था।
  • 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था। तब निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
  • 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55 की नई ऊंचाई पर पहुंचा था।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार उछाल
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीददारी का माहौल है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.62 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी चढ़ा है।

NSE पर मीडिया को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त
कारोबार के दौरान एनएसई पर मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी 1.13 फीसदी की उछाल के साथ 28,147.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.41 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 0.53 फीसलदी, आईटी इंडेक्स 0.64 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.66 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.58 फीसदी मजबूत हुआ है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एचयूएल, ओएनजीसी, टीसीएस 0.19 से 1.98 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि विप्रो में 0.10 फीसदी की गिरावट है।