हेलेन के सुपरहिट गाने ‘मुंगड़ा’ पर ठुमके लगाएंगी सोनाक्षी सिन्हा

0
1344

नई दिल्ली। बॉलिवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अभिनेत्री हेलेन की तरह ठुमके लगाती नजर आएंगी। दरअसल, सोनाक्षी 1971 में आई राज एन सिप्पी की थ्रिलर फिल्म ‘इनकार’ के सुपरहिट गाने ‘मुंगड़ा’ का रिमेक कर रही हैं। इस पॉप्युलर गाने पर सोनाक्षी का डांस इंद्र कुमार की आने वाली कॉमेडी फिल्म ‘टोटल धमाल’ में दिखेगा।

अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, अरशद वारसी, बोमन ईरानी और संजय मिश्रा स्टारर इस फिल्म में सोनाक्षी का स्पेशल अपीयरेंस होगा। फिल्म ‘टोटल धमाल’ को अजय देवगन, फॉक्स स्टार स्टूडियोज और आशोक ठाकरिया प्रोड्यूस कर रहे हैं।

खबर की पुष्टि करते हुए फिल्म मेकर ने कहा कि जब गाना तय हो गया, तो हम एक ऐसी डांसर चाहते थे, जिसके मूव्स हेलेन के मूव्स से मेल खाते हों। उन्होंने कहा, ‘हेलेन जी लेजंड हैं, लेकिन मुझे लगा कि सोनाक्षी इसके लिए बिल्कुल सही लड़की है।’

वहीं, यह ऑफर मिलने से उत्साहित सोनाक्षी ने कहा, ‘इंद्र जी ने इसके लिए मुझे तय किया था। जब मैंने पहली बार यह सुना, तो मेरी तत्काल प्रतिक्रिया थी, मैं यह करना चाहती हूं। इस गाने के फिर से सुपरहिट होने की पूरी संभावना है। वे इसे भव्य तरीके से शूट कर रहे हैं और मुझे इसका हिस्सा बनकर खुशी होगी। हम अगले हफ्ते की शुरुआत में शूटिंग शुरू कर रहे हैं। मैं इसे लेकर सुपर एक्साइटेड हूं।’

शूटिंग के बारे में जानकारी देते हुए इंद्र कुमार ने कहा, ‘हमने शूट के अंत के लिए इस गाने को बचाया था। हम 26 अगस्त को शूटिंग शुरू करेंगे और यह चार दिनों तक चलेगी।’