कार के डैशबोर्ड ट्रे में चार्ज हो रहे फोन से इंजन को भी ऑन किया जा सकेगा
नई दिल्ली । स्टेटस और दम के साथ-साथ मर्सेडीज अब अत्याधुनिक तकनीक पर जोर दे रही है। अब कंपनी ऐसी चाबी तकनीक ले आई है, जिसका इस्तेमाल स्मार्टफोन के जरिए किया जा सकता है। इस ‘डिजिटल वीइकल की’ की को जेमाल्टो ने तैयार किया है।
इस नई चाबी के साथ ड्राइवर्स कार को लॉक व अनलॉक स्मार्टफोन की मदद से कर सकेंगे। इस चाबी से कार के डैशबोर्ड ट्रे में चार्ज हो रहे फोन से इंजन को भी ऑन किया जा सकेगा। कार कंपनियां अब ऐसी स्मार्ट तकनीक पर काम कर रही हैं, जिनसे ड्राइवर कार में बैठे-बैठे अपने बिल पे कर सकेंगे।
हाल में बॉश ने एक स्मार्ट, वॉइस-ऐक्टिवेटिड पर्सनल असिस्टेंट जैसी कार शोकेस की थी। केबिन कैमरा, सेंसर्स और क्लाउड कनेक्शन से लैस बॉश की यह सुपर स्मार्ट कार ड्राइवर के घुसते ही ना सिर्फ सीट अजस्ट करेगी, बल्कि कार के स्टार्ट से ऑफ होने तक पूरी तरह असिस्ट करेगी।
2017 की पेशकश
मर्सेडीज बेंज भारत में ना सिर्फ लग्जरी के लिए लोकप्रिय है, बल्कि समय-समय पर नए मॉडल्स उतारकर भी इसने यहां अच्छा-खासा बाजार बनाया है। सभी मॉडल्स में ई-क्लास सबसे सफल माना जाता रहा है। कंपनी ने हाल में ई क्लास का 2017 लॉन्ग वीलबेस वर्शन उतारा था।
इसका 2.0-लीटर इनलाइन 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन व 3-लीटर वी6 डीजल इंजन, जो 255 बीएचपी का अधिकतम पावर व 620 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
फीचर्स व कीमत
इतना ही नहीं, नई ई-क्लास में ईको, कंफर्ट, स्पोर्ट व स्पोर्ट प्लस ड्राइव मोड्स दिए गए हैं, जिन्हें आप अपनी सुविधा से सेट कर सकते हैं। इसके अलावा 9जी-ट्रोनिक ऑटो गियरबॉक्स भी दिया गया है, जिससे आपको कमाल का ड्राइविंग कंफर्ट मिलता है।
E 350d की कीमत 69.47 लाख रुपये है। कंफर्ट, लग्जरी और टेक्नॉलजी का यह कॉकटेल जितनी कीमत में मिल रहा है, एक्सपर्ट इसे ‘फायदे का सौदा’ बता रहे हैं। इसका सीधा मुकाबला बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, ऑडी 6 से है।