आनंद राठी ने जीता शूटिंग में स्वर्ण पदक

0
989

जयपुर । जगतपुरा स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में एस. आर. पब्लिक सी. सै. स्कूल, कोटा के चेयरमैन आनंद राठी ने 50 मी. प्रोन राईफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक तथा एक लाख रूपये प्राप्त किए । यह पदक राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनीष भंडारी ने प्रदान किया ।

इन्होंने राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच अशोक सिंह पाल के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त किया । एस. आर. शूटिंग रेंज की कोच साधना बुलीवाल ने बताया कि स्कूल के 14 बच्चे राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए हैं । यह शूटर्स राष्ट्रीय स्तर पर चैन्नई में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।