BOX OFFICE:  ‘नाम शबाना’ ने पहले दिए कमाए 4.75 करोड़

0
830
मुम्बई। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘नाम शबाना’ ने बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत की है। boxofficeindia.com की खबर के मुताबिक, इस फिल्म ओपनिंग डे पर लगभग 4.75 करोड़ रुपये की कमाई की है।
‘नाम शबाना’ के प्रड्यूसर के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन 5.12 करोड़ रुपये की कमाई की है। अक्षय कुमार के होम प्रॉडक्शन में बनी यह फिल्म 2015 में आई फिल्म ‘बेबी’ का स्पिन ऑफ है। स्पिन ऑफ का मतलब यह है कि ‘बेबी’ के ही छूट गए कई पहलुओं को समेटकर नई फिल्म बना दी गई है।
‘पिंक’ फिल्म की अभिनेत्री तापसी पन्नू ‘नाम शबाना’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में वह एक अंडर कवर एजेंट की भूमिका में नजर आ रही हैं। अक्षय और तापसी के अलावा फिल्म में मनोज वाजपेयी और दक्षिण भारतीय अभिनेता पृथ्वीराज भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं।