नई दिल्ली। गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर नए रिकॉर्ड हाई स्तर पर बंद हुए। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी शेयरों में जबरदस्त खरीददारी से सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड नए स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स 137 अंक की उछाल के साथ रिकॉर्ड 38,024 के स्तर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 21 अंक चढ़कर 11,471 के स्तर पर क्लोज हुआ। हैवीवेट ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, आईटीसी में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 38076.23 का ऑलटाइम बनाया, जबकि निफ्टी ने 11,495.20 के स्तर को छुआ। बीएसई पर 1350 से ज्यादा शेयरों में तेजी रही।
सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई
– 09 अगस्त को सेंसेक्स 38,076.23 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा।
– 08 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,931.42 के स्तर तक दस्तक दी।
– 07 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,876.87 का स्तर टच किया था।
– 06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
– 01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी।
– 31 जुलाई को सेंसेक्स 37,644.59 के रिकॉर्ड नए हाई बनाया था।
– 30 जुलाई को सेंसेक्स ने 37,533.50 के रिकॉर्ड नए स्तर को छुआ था।
– 27 जुलाई को सेंसेक्स 37368.62 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।
– 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का हाई बनाया था।
– 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया।
– 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया।
– 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।
निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ
– 09 अगस्त को निफ्टी 11,495.20 के ऑलटाइम हाई पर गया।
– 08 अगस्त को निफ्टी ने 11,459.95 की नई ऊंचाई को छुआ।
– 07 अगस्त को निफ्टी ने 11428.95 का स्तर टच किया था।
– 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था। तब निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
– 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55 की नई ऊंचाई पर पहुंचा था
– 31 जुलाई निफ्टी रिकॉर्ड नए हाई 11,366 के स्तर पर पहुंचा था।
– 30 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,300 का स्तर पार किया था। निफ्टी 11,328.10 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था
– 27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया था। निफ्टी 11,283.40 का रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने हुआ था।
– 26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का हाई बनाया था।
IMF के बयान से बाजार को सपोर्ट
इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने कहा है कि भारत अगले कुछ दशकों तक ग्लोबल इकोनॉमी के लिए ग्रोथ का स्रोत बना रहेगा और ग्लोबल इकोनॉमी में यह उस स्थिति में पहुंच जाएगा जहां चीन रहा है। हालांकि उसने इकोनॉमी में और ढांचागत सुधारों पर जोर दिया है।
भारतीय अर्थव्यवस्था आकलन 2018 में आईएमएफ ने कहा है, नोटबंदी के झटके और जीएसटी लागू होने से आई बाधाओं से अब जीडीपी ग्रोथ बाहर निकल चुका है। साल 2017-18 में ग्रोथ रेट 6.7 फीसदी थी और 2018-19 में इसमें 7.3 फीसदी की ग्रोथ होने का अनुमान है।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदादरी
कारोबार के दौरान लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.59 फीसदी की उछाल के साथ 16340.88 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.49 फीसदी की तेजी रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।
FMCG-मेटल शेयरों में दबाव, बैंकिंग-फार्मा बढ़े
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, रियल्टी और पीएसयू बैंक शेयरों में खरीददारी का माहौल है। बैंक निफ्टी 0.42 फीसदी उछाल के साथ 28,180.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एफएमसीजी और मेटल शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।
किन शेयरों में बढ़त, किनमें गिरावट
बाजार में दिग्गज शेयरों में ICICI बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, एसबीआई, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील 0.38 से 4.34 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, मारुति, ओएनजीसी, कोटक बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, आईटीसी 1.61 से 0.10 फीसदी तक गिरे हैं।
अमेरिकी बाजार गिरकर बंद
ट्रेड वार टेंशन फिर से गहराने की आशंका से बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए। डाओ जोंस 45 अंक गिरकर 25,584 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट 2,856 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 5 अंक की मामूली बढ़त के साथ 7,888 के स्तर पर बंद हुआ। चीन ने 16 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर 25 फीसदी ड्यूटी लगाई है। चीन ने अमेरिका के वाहनों, फ्यूल, फाइबर ऑप्टिकल केबल पर ड्यूटी लगाई है।