बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही यह बाला, पहचानिए कौन

0
961

बॉलिवुड की ग्लैमरस अदाकाराओं को टक्कर देने एक और बाला बी-टाउन में एंट्री ले रही है। यह लड़की काफी बोल्ड और सेक्सी है और ब्यूटी पैजन्ट की विनर रह चुकी है। बॉलिवुड से डेब्यू करने जा रही यह बाला कोई और नहीं बल्कि झटलेका मल्होत्रा हैं, जो मिस इंडिया इंटरनैशनल की विजेता रह चुकी हैं।

झटलेका मल्होत्रा संजय लीला भंसाली की अपकमिंग मूवी से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करेंगी। उन्हें पूनम ढिल्लन के बेटे अनमोल ठकेरिया ढिल्लन के ऑपोजिट कास्ट किया गया है।

साल 2014 में झटलेका ने मिस इंडिया इंटरनैशनल का क्राउन अपने नाम किया था, जिसके बाद उन्होंने मिस इंटरनैशनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

झटलेका का जन्म साल 1994 में मुंबई के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। वह अपने घर में सबसे छोटी हैं।झटलेका ने जूहू के आर्य विद्या मंदिर से स्कूल की पढ़ाई की।

इसके बाद उन्होंने मुंबई के ही एमएमके कॉलेज से बीएमएस किया।5 फीट 8 इंच की झटलेका मॉडलिंग में भी ऐक्टिव हैं। वह मिस इंडिया इंटरनैशनल के साथ ही मिस डीवा और मिस क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस का टाइटल भी जीत चुकी हैं।