नई दिल्ली। यूजीसी-नेट 2018 की परीक्षा में इस बार रेकॉर्ड परीक्षार्थी पास हुए हैं, इसके अलावा रिजल्ट भी रेकॉर्ड 3 हफ्ते में घोषित कर दिया गया। बता दें कि इस साल करीब 55,000 से ज्यादा लोगों ने यह परीक्षा पास की है बीते साल 38,000 लोग पास हुए थे।
इस साल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने तीन हफ्ते में रिजल्ट निकालकर एक और रेकॉर्ड बनाया है। परीक्षा 8 जुलाई को हुई थी और बोर्ड ने मंगलवार को नतीजे घोषित कर दिए। अब तक नतीजे आने में कम से कम तीन महीने का समय लग जाता था।
हालांकि 11.48 लाख लोगों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 8.59 लाख लोगो परीक्षा में बैठे जिनमें से 6.5 फीसदी कैंडिडेट्स को सफलता मिली। परीक्षा 84 विषयों की परीक्षा करवाई गई थी। इस बार रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स (11,48,235) और परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स (8,59,498) की संख्या भी ज्यादा थी। जुलाई के तीसरे सप्ताह में बोर्ड ने आंसर की अपलोड कर दी थी और 27 जुलाई तक आपत्तियां मांगी थीं।