ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव संकेतों से बाजार रिकॉर्ड नए हाई पर बंद

0
580

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों और जून क्वार्टर में कंपनियों के बेहतर नतीजे से लगातार चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स 126 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 36,985 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 35 अंक की उछाल के साथ 11,167 के स्तर पर क्लोज हुआ।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 37,000 के नए रिकॉर्ड स्तर को पार करने में कामयाब रहा। वहीं निफ्टी ने आज रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया। निफ्टी 11,185.85 के स्तर तक पहुंचा था। बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला। हालांकि ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में कमजोरी दिखी। गुरुवार के कारोबार में बीएसई पर 1349 शेयरों में तेजी रही। लगातार चौथे दिन बाजार में जारी तेजी से BSE का मार्केट वैल्युएशन 150 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया।

सेंसेक्स पहली बार 37000 के पार
– लगातार चौथे दिन सेंसेक्स ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। गुरुवार को सेंसेक्स पहली बार 37000 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 37,061.62 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंच गया।
– 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया।
– 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया।
– 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया।

निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
– गुरुवार को निफ्टी ने भी पिछले रिकॉर्ड हाई को तोड़ते हुए 11,185.85 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।
– इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का हाई बनाया था।

BSE का वैल्युएशन 150 लाख करोड़ के पार
लगातार चौथे दिन बाजार में जारी तेजी से BSE का मार्केट वैल्युएशन 150 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया। गुरुवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट वैल्युएशन 1,50,20,704 करोड़ रुपए रहा। चार दिनों में बीएसई के वैल्एशन में 343676.11 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी दिखी खरीददारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.76 फीसदी तक उछलकर 15763.22 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.59 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
गुरुवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, ओएनजीसी, एनटीपीसी, एचडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और आईटीसी 0.38 से 5.62 फीसदी तक चढ़े। हालांकि मारुति, यस बैंक, विप्रो, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, टीसीएस, वेदांता, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.70 से 0.33 फीसदी तक गिरे।

PSU बैंक इंडेक्स 5% से ज्यादा बढ़े, आईटी-मेटल टूटे
शॉर्टकवरिंग के कारण बैंकिंग शेयरों में खरीददारी नजर आई, जिससे बैंक निफ्टी इंडेक्स 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ 27,406.40 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स में 5.45 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेस, रियल्टी, फार्मा, रियल्टी में बढ़त देखने को मिली। आईटी और मेटल इंडेक्स में कमजोरी रही।