सेंसेक्स 144 अंकों की तेजी के साथ 36000 पर खुला, निफ्टी 10900 के पार

0
572

नई दिल्ली। लीडिंग आईटी कंपनी टीसीएस के रिजल्ट के पहले और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से घरेलू स्टॉक मार्केट में तेजी है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 144 अंकों की तेजी के साथ 36078 के स्तर पर पहुंच गया। 1 फरवरी 2018 के बाद पहली बार सेंसेक्स ने 36000 का स्तर पार किया।

वहीं, निफ्टी भी 48 अंकों की तेजी के साक 10901 के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है। वहीं, आईटी और बैंक स्टॉक्स में खरीददारी दिख रही है। सोमवार को सेंसेक्स 277 अंकों की मजबूती के साथ 35935 के स्तर पर और निफ्टी 80 अंकों की तेजी के साथ 10853 के स्तर पर बंद हुआ था।

किन स्टॉक्स में तेजी, किनमें गिरावट
मंगलवार कारोबार के दौरान एचसीएल टेक, अडानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, इंफोसिस, आरआईएल, ओएनजीसी, स्टरलाइट टेक्नोलॉजी, डीबीएल, रिलायंस नवल और वकरांगी के स्टॉक्स में 7 फीसदी तक तेजी दिख रही है। वहीं, यस बैंक, एक्सिस बैंक, अवंति फीड्स, हेक्सावेयर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, वेदांता लिमिटेड, एशियन पेंट्स, जीपीपीएल, शॉपर स्टॉप के स्टॉक्स में 2.5 फीसदी तक गिरावट है।

बैंक और आईटी में तेजी
कारोबार के दौरान निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। कारोबार के दौरान पीएसयू बैंक और आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी है। एफएमसीजी में दबाव दिख रहा है। बैंक निफ्टी, ऑटो, रियल्टी, प्रइवेट बैंक इंडेक्स सभी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बीएसई पर मिडकैप इंडेक्स में 100 अंकों की तेजी है। वहीं, स्मालकैप इंडेक्स में 125 अंकों की तेजी है।

रुपए में 12 पैसे तक की कमजोरी
मंगलवार को रुपए की कमजोर शुरूआत हुई। कारोबार के दौरान रुपया 12 पैसे कमजोर होकर 68.84 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया। रुपए की ओपनिंग 1 पैसे कमजोरी के साथ हुई थी। फॉरेक्स डीलर्स का कहना है कि एक्सपोर्टर्स और बैंकों द्वारा डॉलर की खरीददारी से रुपए में कमजोरी आई। हालांकि घरेलू स्टॉक मार्केट में तेजी से रुपए में ज्यादा गिरावट नहीं आई। इसके पहले सोमवार को रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 68.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।