इसुजु की mu-X, फॉर्चुनर हुई लॉन्च, कीमत 23.99 लाख रुपये से शुरू

0
932

मुंबई। इसुजु ने एमयू-एक्स एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। यह केवल एक वेरियंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 23.99 लाख रुपये से शुरू होकर 25.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्चूनर, फॉर्ड इन्डेवर और शेवरले ट्रेलब्लेजर से होगा। इसे इसुजु के लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक डी-मैक्स वी-क्रॉस पर तैयार गया है।

फीचर्स : इसुजु एमयू-एक्स में कई अच्छे फीचर मिलेंगे। इस में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स, 17 इंच के डायमंड-कट अलॉय वील, टू-टोन फ्रंट और रियर बंपर, ड्यूल-टोन आइवरी-ग्रे कॉम्बिनेशन, सॉफ्ट लैदर सीटें और सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक फिनिशिंग मिलेगी।

कंफर्ट के लिए इस में इलेक्ट्रिक अजस्टेबल ड्राइवर सीट, वन-टच फोल्ड और टंबल फंक्शन वाली सेकंड रो सीट, थर्ड रो में पावर आउटलेट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सभी रो में एसी वेंट्स, रूफ माउंटेड 10 इंच का डीवीडी मॉनिटर और क्रूज कंट्रोल मिलेगा। इस में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमंट सिस्टम भी दिया गया है, यह 8 स्पीकर्स वाले साउंड सिस्टम से जुड़ा होगा, इस में आईपॉड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है।