नई दिल्ली। वोल्वो भारत में अपनी सबसे छोटी एसयूवी, वोल्वो एक्ससी40 को 4 जुलाई को लॉन्च करेगी। इस प्रीमियम ब्रैंड की कार का मुकाबला मर्सडीज बेंज जीएलए, आउडी क्यू3, रेंज रोवर इवोक और बीएमडब्ल्यू एक्स1 आदि कारों से होगा। यह वोल्वो की कई देशों में जल्द ही सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन सकती है क्योंकि इसे बहुत पसंद किया जा रहा है।
इसे भारत में पूरी तरह बनाकर इंपोर्ट किया जाएगा। इसमें सिग्नेचर थॉर की हैमर एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, प्रोनाउंस्ड ग्रिल, बड़े पहिए और मॉडर्न स्टाइल देखने को मिलेगी। वोल्वो इस गाड़ी को सिंगल पॉवरट्रेन आॅप्शन, 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर, टर्बो डीजल मोटर के साथ लॉन्च कर सकती है।
इंजन 8 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। यह इंजन अधिकमत 190 हॉर्सपावर की ताकत और 400 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। इसको मिलने वाले रेस्पॉन्स के हिसाब से वोल्वो भविष्य में पेट्रोल इंजन का भी विकल्प ला सकती है।
2018 Volvo XC40 में होंगे ये टॉप फीचर्स:
- 12.3 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल
- 9.0 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन होगी जो कि ऐंड्रॉयड आॅटो और ऐपल कारप्ले को सपॉर्ट करेगी
- दुनिया का पहला एयर वेंटिलेटेड और डैशबोर्ड माउंटैड सब-वुफर
- पाइलट असिस्टम, सिटी सेफ्टी और रन आॅफ रोड प्रोटेक्शन
- क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट विद ब्रेक सपोर्ट ऐंडा 360 डिग्री कैमरा
- कलर कॉम्बिनेशन की वाइड रेंज
- इसकी कीमत 43 लाख से 45 लाख रुपये की रेंज में हो सकती है। भविष्य में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी आ सकता है।