-कमल सिंह यदुवंशी
कोटा। मानव संसाधन विकास मंत्री के दखल के बाद गुरुवार शाम को आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड की नई मेरिट लिस्ट जारी कर दी। ऐसे में जनरल कैटेगरी कट ऑफ में 28 प्रतिशत तक की कमी आई है। इतना ही नहीं अन्य वर्गो में भी कट ऑफ गिरी है। ऐसे में रिक्त सीटों पर ज्यादा अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा।
कॅरिअर पॉइंट के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट देव शर्मा ने बताया कि नई लिस्ट से पहले जनरल वर्ग के लिए 126 या उससे अधिक अंक वाले स्टूडेंट पात्र थे। किंतु अब जनरल वर्ग में 90 या उससे अधिक अंक वाले पात्र होंगे। इसी प्रकार ओबीसी वर्ग में 114 या उससे अधिक अंक वाले पात्र थे लेकिन 81 अंक वाले भी पात्र होंगे। इसी तरह एससी व एसटी वर्ग तथा एससी एसटी दिव्यांग, एसटी दिव्यांग व जनरल दिव्यांग के लिए 63 अंक थे, लेकिन अब 45 अंक या इससे अधिक अंक वाले पात्र होंगे।
प्रिप्रेटरी कोर्स के लिए जहां पहले यह 32 या अधिक वाले पात्र थे लेकिन अब 23 या इससे अधिक वाले भी पात्र होंगे। अब जेईई एडवांस्ड क्वालिफाय करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 18,138 से बढ़कर 31,980 हो गई है। सामान्य वर्ग में जहां सफलता का प्रतिशत 29.11 है तथा एससी वर्ग में 22 प्रतिशत, एसटी वर्ग में 16.68 प्रतिशत, किन्तु ओबीसी एनसीएल वर्ग में यह गिरकर मात्र 11.98 प्रतिशत रह गया है।
गौरतलब है कि जेईई एडवांस्ड के लिए 2 लाख 31 हजार 24 कैंडिडेट्स ने क्वालिफाई किया था, इनमें से 1 लाख 55 हजार 158 ने जेईई एडवांस्ड के दोनों पेपर दिए। इनमें से 18 हजार 138 कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई किया था, हालांकि दूसरी लिस्ट जारी करने के बाद ये संख्या बढ़कर 31 हजार 980 पहुंच गई।
पहली लिस्ट जारी होने के बाद रिजल्ट 11.69 प्रतिशत था, जो अब 20 प्रतिशत हो गया है। इस साल 11 हजार 279 सीट हैं, जिसमें से अलग से 800 सीटें लड़कियों के लिए रिजर्व हैं। कॅरिअर पॉइंट के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड के इतिहास में ये पहली बार है जब रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट जारी की गई।
इससे पहले 2015 में आईआईटी बॉम्बे ने कटऑफ मार्क्स कम किए थे ताकि एक सीट पर दोगुना स्टूडेंट्स अपना दावा कर सकें। हालांकि ये रिजल्ट जारी होने से पहले किया गया था। इस साल जेईई एडवांस्ड के एग्जाम में सिर्फ 18,138 स्टूडे्ट्स ही सफल घोषित किए गए थे। 2012 के बाद यह पहली बार है जब इतने कम स्टूडेंट्स एडवांस्ड एग्जाम क्वालिफाय कर पाए। यह देखते हुए यह फैसला लिया गया कि ऐसी मेरिट लिस्ट जारी की जाए जिसमें कुछ और स्टूडेंट्स इन सीट्स के लिए दावा कर सकें।
काउंसिलिंग कल से, च्वॉइस फिलिंग भी कर सकेंगे
ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि 15 जून से च्वाइस फिलिंग और रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। जोसा ने कहा कि वो सभी स्टूडेंट्स, जिनका नाम दूसरी मेरिट लिस्ट में आया है, वो भी च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। काउंसलिंग 7 राउंड में होगी।