नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने FD की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है। इस बढ़ी ब्याज दरों का फायदा 1 करोड़ रुपए की कम की जमा वालों को मिलेगा। बैंक ने 1 साल से लेकर 3 साल से कम की जमा पर यह ब्याज दरें बढ़ाई हैं। बढ़ी हुई ब्याज दरें सोमवार (28 मई 2018) से लागू हो गई है। बैंक ने बताया है कि बढ़ी हुई ब्याज दरों का लाभ नई FD और पुरानी FD के रिन्यूवल पर ही मिलेगा।।
सबसे ज्यादा फायदा 1 साल से 2 साल की FD पर
बैंक ने दो ही कैटेगरी में ब्याज दरें बढ़ाई हैं। इसमें से सबसे ज्यादा फायदा 1 साल से ज्यादा की और 2 साल से कम की FD कराने वालों का मिलेगा। इस कैटेगरी वालों को 0.25 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा।
एक से 2 साल की FD अब मिलेगा 6.65 फीसदी ब्याज
बैंक ने एक साल से दो साल के बीच के लिए FD कराने वालों के लिए ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इस समय के बीच की FD कराता है तो उसे अब 6.90 फीसदी की जगह 7.15 फीसदी ब्याज मिलेगा।
2 से 3 साल की FD पर अब मिलेगा 6.65 फीसदी ब्याज
बैंक ने दो साल से तीन साल के बीच की FD पर ब्याज दरें 6.60 फीसदी की जगह 6.65 फीसदी कर दी हैं। वहीं इस समय की FD पर वरिष्ठ ना्गरिकों को 7.10 फीसदी की जगह 7.15 फीसदी ब्याज मिलेगा।