कोटा। 15वें आईजेएसओ के फाइनल चरण की टीम चयन के लिए आयोजित किए गए ओरियन्टेशन कम सलेक्शन कैम्प का परिणाम होमी भाभा सेंटर फाॅर साइंस एजुकेशन (एचबीसीएसई) द्वारा रविवार को जारी कर दिया गया। भारतीय विद्यार्थियों की टीम में सभी छह में से पांच विद्यार्थी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं। इनमें अमय प्रशान्त देशमुख, बरून परूआ, मोहित गुप्ता, नमन सिंह राना, वैभव राज शामिल हैं।
निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि ये सभी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा के क्लासरूम प्रोग्राम के स्टूडेंट्स हैं। अमय देशमुख व बरून परूआ को कक्षा 9 तथा वैभव, नमन सिंह, मोहित गुप्ता को कक्षा 10 के आधार पर फाइनल के लिए चुना गया है। अमय जलगांव महाराष्ट्र, वैभव कोलकाता, मोहित भरतपुर, नमन अलवर तथा बरून सुंदर गढ़ ओडिशा से कोटा आकर पढ़ाई कर रहे हैं।
निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर श्रेष्ठता सिद्ध की है। आईजेएसओ में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट हर वर्ष बेहतर परिणाम दे रहा है। पिछले दो वर्षों से यहां के विद्यार्थी चार-चार गोल्ड मेडल ला रहे हैं।
गेर्बोन में होगा फाइनल
15वां आईजेएसओ-2018 गेर्बोन के बोस्वाना यूनिवर्सिटी में 2 से 12 दिसम्बर तक होगा। आईजेएसओ फाउण्डेशन द्वारा आयोजित किए जा रहे इस फाइनल में 50 देशों के 300 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थी शामिल होंगे। इन विद्यार्थियों की उम्र 15 वर्ष या इससे कम होगी।