वोल्वो भारत में अपनी नई XC40 एसयूवी को भारत में लाने को तैयार है। वोल्वो लाइनअप की यह सबसे छोटी एसयूवी होगी जो खासतौर पर युवाओं पर फोकस्ड है। आइए, जानते हैं इस गाड़ी से जुड़ी पांच खास बातें…
वोल्वो इस गाड़ी को सिंगल पॉवरट्रेन आॅप्शन, 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर, टर्बो डीजल मोटर के साथ लॉन्च कर सकती है। इंजन 8 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। यह इंजन अधिकमत 190 हॉर्सपावर की ताकत और 400 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। इसको मिलने वाले रेस्पॉन्स के हिसाब से वोल्वो भविष्य में पेट्रोल इंजन का भी विकल्प ला सकती है।
वोल्वो की यह सबसे छोटी एसयूवी सिंगल मिड स्पेक आर डिजाइन वेरियंट में आएगी। इसमें 19 इंच अलॉय वील्ज, ऐक्टिव बेंडिंग लाइट्स, वायरलेस मोबाइल फोन चार्जिंग, 750 वॉट का 13 स्पीड हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, पॉवर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड फ्रंट और रियर सीटें, आॅल ब्लैक इंटीरियर और वोल्वो का 9.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। यह सिस्टम ऐंड्रॉय आॅटो और ऐपल कारप्ले को स्पॉर्ट करेगा।
युवाओं को लुभाने की के लिए एक्ससी40 एसयूवी में वोल्वो कम से कम तीन तरह के ड्यूल टोन एक्सटीरियर फिनिश देगी। इनमें लाल रंग को ब्लैक टॉप और ब्लू कलर या फिर ब्लैक के साथ दिया जाएगा। इनमें टॉप वाइट कलर का होगा। कंट्रास्ट छतें काफी पॉप्युलर हो रही हैं, फिर चाहें मारुति विटारा ब्रेजा को देखें या फिर टाटा नेक्सॉन और ह्यूंदै क्रेटा को।
सुरक्षा के लिहाज से देखें तो वोल्वो एक्ससी40 को रडार बेस्ड ऐक्टिव सेफ्टी फीचर्स, जैसे अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन आदि से लैस किया जा सकता है। अन्य स्टैंडर्ड किट में 8 एयरबैग्स, एबीएस, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट अादि फीचर्स होंगे।
वोल्वो के सीएमए प्लैटफॉर्म पर तैयार होने वाली यह गाड़ी अट्रैक्टिव प्राइस रेंज पर उतारी जा सकती है। इसके प्रतिद्वंदियों की बात करें तो मिनी कंट्रीमैन, मर्सडीज बेंज जीएलए, बीएमडब्ल्यू एक्स1, आउडी क्यू3 आदि गाड़ियों से इसका मुकाबला होगा।
एक्स-शोरूम कीमत : इनका प्राइस रेंज 31 लाख रुपये से लेकर 44 लाख रुपये तक है। वोल्वो एक्ससी 40 की कीमत भी इसी रेंज के आसपास रहने की उम्मीद है। इसे जुलाई 2018 में लॉन्च किया जाएगा। कीमतें एक्स-शोरूम हैं।