एआईबीईए के स्थापना दिवस पर आज ध्वजारोहण होगा

0
993

कोटा। देश के सबसे बड़े बैंक कर्मी संगठन एआईबीईए के 73वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को झंडारोहण किया जाएगा। यूनियन का ध्वजारोहण सुबह 9.15 बजे बैंक ऑफ इंडिया एरोड्राम चौराहा शाखा के समक्ष किया जाएगा।

राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन जिला सचिव पदम पाटोदी ने बताया कि 20 अप्रैल 1946 को स्थापना से ही एआईबीईए बैंक कर्मियों के बेहतर वेतन, सेवा शर्तों एवं रोजगार सुरक्षा के लिए संघर्षरत है। बैंक राष्ट्रीयकरण, बैंक कर्मियों को पेंशन योजना में शामिल करवाने में एआईबीईए की महती भूमिका रही है।