नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी पूरी तरह से नई तैयार की गई डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान की बुकिंग शुरू कर दी है। देश में कंपनी के 2,000 से अधिक डीलर के पास इस वाहन की बुकिंग की जा रही है।
कंपनी ने इस मॉडल को भारतीय बाजार में मार्च, 2008 में उतारा था। अभी तक कंपनी इसकी 13.81 लाख इकाइयां बेच चुकी है। कंपनी इस कॉम्पैक्ट सेडान का पूर्ण रूप से नया संस्करण 16 मई को पेश करने जा रही है।
नए मॉडल के लिए बुकिंग राशि 11,000 रपये रखी गई है। कंपनी ने इस मॉडल के मूल्य की घोषणा नहीं की है। इसकी घोषणा वह मॉडल को पेश करते हुए करेगी। मौजूदा मॉडल की कीमत 5.35 लाख से 8.57 लाख रपये है। कंपनी का यह मॉडल हुंडई की एक्ससेंट , होंडा की अमेज, फोर्ड की एस्पायर और फॉक्सवैगन की एमियो को प्रतिस्पर्धा देगा।
इन मॉडलों की कीमत 4.7 लाख से 8.41 लाख रपये के बीच है। बीते वित्त वर्ष में 10 सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों की सूची में डिजायर का स्थान तीसरा रहा था। इस दौरान कंपनी ने डिजायर की 1,99,878 इकाइयां बेची थीं। 2015-16 में यह दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला यात्री वाहन रहा था।