इंडिया से एक्सपोर्ट होगी सुजुकी की यह कार

0
638

सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार स्विफ्ट के थर्ड जेनरेशन मॉडल को भारत में बनाकर एक्सपोर्ट कर रही है। कंपनी ने इस कार का पहला लॉट मुंबई से साउथ अफ्रीका को एक्सपोर्ट किया है और जल्द ही अन्य देशों को भी यह कार एक्सपोर्ट की जाएगी।

बता दें कि सुजुकी की यह कार गुजरात के हंसलपुर प्लांट में बनाई जा रही है। इसके साथ ही स्विफ्ट मारुति सुजुकी की पहली कार है जो गुजरात प्लांट से एक्सपोर्ट की जा रही है। मारुति अपनी सब-4 मीटर सिडैन डिजाइर का भी साउथ अफ्रीका और चिली में एक्सपोर्ट करती है लेकिन इस कार को हरियाणा के मानेसर प्लांट में तैयार किया जाता है। स्विफ्ट के अलावा मारुति अपनी हैचबैक बलेनो को भी गुजरात प्लांट में बना रही है।

नई स्विफ्ट पर अभी लगभग 4 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। हालांकि कंपनी का कहना है कि स्विफ्ट का वेटिंग पीरियड और नहीं बढ़ेगा क्योंकि गुजरात प्लांट की कपैसिटी एक साल में 2.5 लाख कारें बनाने का है और अभी भारतीय मार्केट में इसकी हर महीने 15-20 हजार यूनिट्स की डिमांड है। बता दें कि मार्च 2018 में मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट की लगभग 19,000 यूनिट्स बेची हैं।