कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में बुधवार को लिवाली निकलने से सोयाबीन और धान 50-50 रुपये क्विंटल तेज रहे।आवक का प्रेशर बढ़ने और एनसीडेक्स पर धनिया वायदा ढीला रहने से हाजिर में धनिया 100 रुपये मंदा बोला गया। कोटा मंडी में 2500और रामगंजमंडी में 22 हजार बोरी की आवक रही
गेहूं मिल 1480 से 1531 लोकवान नया 1600 से 1700 पीडी नया 1600 से 1700 गेहूं नया 1500 से 1900 रुपये प्रति क्विंटल रहे। धान सुगंधा 2600 से 2930 पूसा 1 2500 से 2700 पूसा 4 (1121) 2500 से (1509) 2000 से 3150 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
सोयाबीन 2400 से 3801 सरसो 3400 से 3651 तिल्ली 6000 से 7200 रुपये प्रति क्विंटल रहे। मैथी पुरानी 2000 से 2800 मैथी नई 2800 से 3600 धनिया बादामी नया 3400 से 4300 ईगल 3800 से 4600 रंगदार 5000 से 7500 धनिया पुराना 3000 से 4100 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंग 3300 से 3800 उडद 2000 से 3600 चना 3200से 3450 चना काबुली 5000 से 5500 चना पेपसी 3300 से 3550 चना मौसमी 3000 से 3430 मसूर 3000 से 3450 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 3000से 3600 मक्का 1000 से 1300 जौ 1100 से 1200 ज्वार 1300 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल । लहसुन नया 250 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल रहा। लहसुन की आवक 15 हजार कट्टे की रही । माल की कुल आवक 70 हजार बोरी की रही ।
बेमौसम की बारिश से नहीं बिका 6 हजार बोरी धनिया
रामगंजमंडी। बुधवार देर शाम तक धनिया 18 से 20 हजार बोरी के लगभग बिक पाया जिसमे 4 से 6 हजार बोरी बै मौसम की बारिश के कारण पेंडिग रह गया मौसम का मिजाज सुबह से ही बिगड़ा हुआ था व बादल छाए हुए थे।
शाम होने से पहले ही 4 बजे के लगभग अचानक तेज बारिश के आ जाने से किसानों व व्यापारियों की काफी मात्रा में कृषि जिंसों के साथ धनिया भी भीग गया व बहुत सा धनिया बारिश में बह भी गया। .जिससे लाखो रुपये का किसानों व व्यापारियों को नुकसान हुआ है। बाजार बारिश की संभावना व उसके बीच में ओर भी मंदे नजर आए व व्यापारी माल की खरीद से दूरी बनाते दिखाई दिए यही कारण रहा कि ऑक्शन बीच मे ही रोकना पड़ा।।