सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट का टीज़र रिलीज़

0
1470

मुंबई। सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट का टीज़र रिलीज हो गया है। सलमान के फैन्स को बेसब्री से इस टीज़र का इंतजार था। सलमान ने फिल्म का ऑफिशल टीजर ट्विटर पर शेयर किया है। सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट के लिए फैन्स इतवे उत्सुक थे कि दोपहर से ही ट्विटर पर #TubelightTeaser ट्रेंड कर रहा था।

फिल्म में सलमान का एक डायलॉग कुछ इस तरह है, ‘यकीन एक ट्यूबलाइट की तरह होता है,देर से जलता है लेकिन जब जलता है तो फुल लाइट कर देता है।’ फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी। डायरेक्टर कबीर खान के साथ सलमान पहले भी एक था ‘टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में दे चुके हैं। ट्यूबलाइट इस सीरीज की तीसरी फिल्म होगी। फिल्म को लेकर काफी पहले से चर्चाएं हो रही थीं।