नई दिल्ली। लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद चौतरफा बिकवाली के दबाव में बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 253 अंक गिरकर 32,923 अंक क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी 101 अंक टूटकर तीन महीने के निचले स्तर 10,094 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी 10,224.55 तक पहुंचा था जबकि सेंसेक्स ने 33275.79 का हाई बनाया था।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
मिडकैप शेयरों में टीवीएस मोटर्स, सेल, अडानी एंटरप्राइजेज, सेंट्रल बैंक, एसजेवीएन, आईजीएल4.06-2.09 फीसदी तक लुढ़क गए हैं। हालांकि वक्रांगी, आईडीबीआई, एनबीसीसी, गृह फाइनेंस, अजंता फार्मा, जीएमआर इंफ्रा, चोलामंडलम फाइनेंस, जिलेट इंडिया, एनएलसी इंडिया 0.54-3.06 फीसदी तक बढ़े हैं।
मेटल-रियल्टी इंडेक्स में बड़ी गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी को छोड़ सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट मेटल इंडेक्स में देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स में 0.31%, ऑटो में 0.53%, आईटी में 0.58%, मीडिया में 1.06%, फार्मा में 0.02%, पीएसयू बैंक में 0.64% और रियल्टी में 1.02% फीसदी की गिरावट आई । वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.72% और पावर इंडेक्स 0.59% टूटा है। हालांकि बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.56% और बीएसई कंज्यूमर डुरेबल्स इंडेक्स में 0.04% की तेजी नजर आ रही है।
भारतीय बाजार में लौटा FIIs का भरोसा
– फॉरेन पोर्टफोलिया इन्वेस्टर्स (एफपीआई) ने घरेलू शेयर बाजार में फिर भरोसा दिखाया है। 1-16 मार्च के दौरान एफपीआई ने इक्विटी मार्केट में 6,380 करोड़ रुपए डाले हैं। हालांकि इसी दौरान डेट मार्केट से एफपीआई ने 10,600 करोड़ रुपए निकाले हैं।
इन 6 कंपनियों में निवेशकों के डूबे 52 हजार करोड़
– पिछले हफ्ते के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में देश की टॉप 10 में से 6 कंपनियों में निवेशकों को हजारों करोड़ों का नुकसान हुआ। दरअसल, बीते हफ्ते के कारोबार में टॉप 6 कंपनियों का मार्केट कैप 52,000 करोड़ रुपए घट गया। देश की सबसे आईटी कंपनी टीसीएस का मार्केट कैप सबसे ज्यादा घटा।
बंधन बैंक का आईपीओ 1.66 गुना सब्सक्राइब हुआ
– बंधन बैंक का आईपीओ आखिरी दिन दोपहर 1.30 बजे तक 1.66 गुना सब्सक्राइब हुआ है। बैंक की आईपीओ से 4473 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।
01:05 PM
PSU बैंक स्टॉक्स में भारी बिकवाली
– कारोबार में सरकारी बैंकों के स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनियन बैंक और सिंडिकेट बैंक में गिरावट से निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.7 फीसदी टूट गया है।
12:28 PM
HEG, ग्रेफाइट इंडिया में 12% का उछाल
– इलेक्ट्रोड मैन्युफैक्चरर कंपनी एचईजी और ग्रेफाइट इंडिया के स्टॉक में शुरुआती कारोबार में 12 फीसदी तक तेजी दर्ज की गई। दरअसल, वैन्गार्ड ग्रुप ने दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी खरीदी है। हिस्सेदारी खरीदने की खबर से सोमवार के कारोबार में इन कंपनियों के स्टॉक्स में उछाल आया।
11:53 AM
इंटरनेशनल मार्केट में आयरन ओर की कीमतें गिरी, मेटल शेयर लुढ़के
– इंटरनेशनल मार्केट में आयरन ओर कीमतों में गिरावट का असर मेटल शेयरों पर देखने को मिला। डालियन कमोडिटी एक्सजेंस 3.2 फीसदी टूट गया। इससे मेटल प्रोड्यूसर्स कंपनियों के शेयर 7 फीसदी तक टूट गए। एनएसई पर निफ्टी मेटल इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया। सेल (6.45%), एनएमडीसी (6.33%), हिंदुस्तान कॉपर (4.18%) में बड़ी गिरावट से मार्केट पर दबाव बना।
11:29 ऍम
VA Tech Wabag में 3% की तेजी, स्टेक खरीददारी का असर
– चेन्नई की वाटर एंड सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट बिल्डर VA Tech Wabag के स्टॉक में सोमवार को 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। दरअसल, इन्वेस्टर पोरिन्जू वेलियाश की इक्विटी इंटेलिजेंस ने VA Tech Wabag के 1.9 लाख शेयर्स यानी 0.35 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। स्टेक खरीद की खबस से स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है।
11:21 AM
IRB Infra को मिला 2043 करोड़ का रोड प्रोजेक्ट
– IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स को गुजरात में एनएचएआई की तरफ से 2043 करोड़ रुपए का एक रोड प्रोजेक्ट मिला है। बीएसई फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी गुजरात में एक रोड प्रोजेक्ट के लिए प्रीफर्ड बिडर रही। प्रोजेक्ट के तहत कंपनी गुजरात में 8 लेन वडोदरा किम एक्सप्रेसवे को 355 किलोमीटर से बढ़ाकर 378.74 किलोमीटर करना है।
11:15 AM
संधार टेक्नोलॉजीज का IPO खुला
– संधार टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और यह 21 मार्च तक खुला रहेगा। कंपनी ने शुक्रवार को एंकर इन्वेस्टर्स से 153.74 करोड़ रुपए जुटाए हैं। संधार टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ के लिए 327-332 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। संधार टेक्नोलॉजीज के इश्यू का लॉट साइज 45 शेयरों का है। कंपनी की आईपीओ से 512 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।