कमजोर ग्लोबल संकेतों से सेंसेक्स 160 अंक टूटा, निफ्टी 10400 से नीचे

0
564

नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों से हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 160 अंक टूटकर 33696 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 48 अंकों की गिरावट के साथ 10378 के स्तर पर है।

कारोबार के शुरूआत में सेंसेक्स 123 अंक टूटकर 33733 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी भी गिरावट के साथ 10400 के स्तर के नीचे है। मंगलवार को सेंसेक्स 33856 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी फ्लैट 10421 के स्तर पर बंद हुआ था।

बैंक शेयरों में गिरावट
बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली दिख रही है। निफ्टी पर पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.94 फीसदी गिरावट दिख रही है। वहीं, निफ्टी बैंक में 0.75 फीसदी गिरावट है। प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.71 फीसदी गिरावट है। हालांकि आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। इंडेक्स में 0.62 फीसदी मजबूती दिख रही है।

इन शेयरों में तेजी
कारोबार के शुरूआत में टेक महिंद्रा, अंबुजा सीमेंट, टीसीएस, गेल और एचसीएल टेक में 1.68 फीसदी तक तेजी है। वहीं, इंफ्राटेल, बीपीसीएल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम अडानी पोर्ट, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में 1.7 फीसदी तक गिरावट है।

मिडकैप, स्मालकैप में बिकवाली
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.25 फीसदी गिरावट दिख रही है।

मिडकैप शेयरों में केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक और रिलायंस कम्युनिकेशंस में 1.9 से 3.6 फीसदी तक गिरावट है। वहीं, वक्रांगी, एनबीसीसी, कंसाई नेरोलैक, एम्फैसिस और बायोकॉन में 5 फीसदी तक बढ़त देखी जा रही है। स्मॉलकैप शेयरों में पिनकॉन स्पिरिट, शोभा, केडीडीएल, आंध्रा बैंक में गिरावट है। वहीं, वाटरबेस, अंसल प्रॉपर्टीज, फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल और फोर्टिस में तेजी दिख रही है।