चंबल फिल्म फेस्टिवल आज से, दो स्क्रीन पर दिखाई जाएंगी 55 फिल्में

0
769

कोटा। चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज शनिवार सुबह दस बजे से यूआईटी ऑडिटोरियम में होगा। पहले दिन दो स्क्रीन्स पर करीब 55 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। मुख्य अतिथि सांसद ओम बिरला होंगे। विशिष्ट अतिथि गीतकार सैय्यद व प्लेबैक सिंगर क्षितिज तारे होंगे। अध्यक्षता यूआईटी चेयरमैन आरके मेहता करेंगे।

इस फिल्म फेस्टिवल में शार्ट मूवी, डॉक्यूमेंट्री, एनिमेशन सहित अन्य फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस फेस्टिवल के लिए 316 मूवी ने नॉमिनेशन किया था। इसमें से 160 मूवी को सलेक्ट किया गया है। 28 देशों की मूवी एक ही प्लेटफार्म पर दिखाया जा रही है।

फेस्टिवल डायरेक्टर कपिल सिद्धार्थ ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान मराठी फिल्म हरिशचंद्र फैक्ट्री की विशेष स्क्रीनिंग की अनुमति ली गई है। जो यहां पर दिखाई जाएगी। इस फिल्म को कई अवाॅर्ड मिले हैं। समापन रविवार को शाम चार बजे यूआईटी आॅडिटोरियम में ही होगा।

इस दौरान अवाॅर्ड सेरेमनी और प्लेबैक सिंगर क्षितिज  तारे की परफॉरमेंस भी होगी। अभिषेक तिवाड़ी द्वारा निर्देशित फिल्म भूरा के साथ-साथ अन्य फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।