ग्लोबल संकेतों से सेंसेक्स 125 अंक मजबूत, निफ्टी 10250 के ऊपर

0
640

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। अच्छी शुरुआत करने के बाद अब ऊपरी स्तरों पर से बाजार में दबाव आ गया है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 10,278 तक दस्तक दी, जबकि सेंसेक्स 33,490 तक पहुंचा था।

लेकिन पीएसयू बैंक स्टॉक्स में बिकवाली की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर 173 प्वाइंट्स टूट गया। वहीं निफ्टी 10,230 के निचले स्तर पर पहुंच गया। हालांकि फार्मा, मेटल, आईटी, ऑटो और एफएमसीजी स्टॉक्स में बढ़त से बाजार को मजबूती मिली है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
– शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों खरीदादरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, 3एमइंडिया, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, एमएंडएम फाइनेंस, सेल, क्रॉम्पटन, पीईएल, टाटा पावर, एक्साइड इंडस्ट्रीज, अशोक लेलैंड, वर्लपूल 0.63-2.52 फीसदी तक बढ़े।
– वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.10 फीसदी की बढ़त दिख रही है।

बैंकिंग इंडेक्स को छोड़ सभी इंडेक्स में बढ़त
– कारोबार में बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.13 फीसदी टूट गया है। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.86 फीसदी गिरा है। हालांकि निफ्टी ऑटो में 0.64%, एफएमसीजी में 0.53%, आईटी में 0.32%, मेटल में 0.26%, फार्मा में 1.04% और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.19 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

10:26 AM
HG इंफ्रा की सुस्त लिस्टिंग, इश्यू प्राइस 270 रु पर हुआ लिस्ट
– स्टॉक मार्केट में आज एक और स्टॉक की एंट्री हुई। HG इंफ्रा इंजीनियरिंग के स्टॉक की मार्केट में सुस्त लिस्टिंग हुई। बीएसई पर स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 270 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। वहीं एनएसई पर भी स्टॉक इश्यू प्राइस पर ही लिस्ट हुआ।
09:33 AM
HG इंफ्रा इंजीनियरिंग की आज होगी लिस्टिंग
– HG इंफ्रा इंजीनियरिंग के स्टॉक की आज मार्केट में लिस्टिंग होगी। कंपनी ने 462 करोड़ रुपए का आईपीओ अंतिम दिन 5 गुना सब्सक्राइब हुआ। टोटल इश्‍यू साइज 12137070 शेयर की तुलना में कंपनी को 60290505 शेयर के लिए बिड मिला है।
09:26 AM
DII रहे खरीददारी, FII ने की बिकवाली
– गुरूवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 675.26 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 364.8 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
09:19 AM
रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ खुला
– सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की बढ़त के साथ 65.12 के स्तर पर खुला। गुरूवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की गिरावट के साथ 65.14 के स्तर पर बंद हुआ।
09:19 AM
एशियाई बाजारों में बढ़त
– अमेरिकी बाजारों से मिले संकेतों से शुक्रवार को एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 10,281.50 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 186 अंक की मजबूती के साथ 21,554 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 254 अंक की उछाल के साथ 30,907 अंक पर कारोबार कर रहा है।
– कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1.46 फीसदी की मजबूती के साथ 2469 अंक पर कारोबार कर है, जबकि ताइवान इंडेक्स 43 अंक चढ़कर 10,866 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.09 फीसदी की हल्की मजबूती दिख रही है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 3486 अंक पर कारोबार कर रहा है।
09:19 AM
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
– गुरूवार के कारोबार में डाओ जोंस 94 अंक की बढ़त के साथ 24,895 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 31 अंक चढ़कर 7,428 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 12 अंक उछलकर 2,739 अंक पर बंद हुआ।