आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने से सोना सस्ता, चांदी में तेजी

0
884

नई दिल्ली/कोटा । वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 50 रुपये के नुकसान से 31,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। हालांकि, औद्योगिक इकाइयो तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी 70 रुपये के लाभ के साथ 39,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 50 रुपये टूटकर क्रमश: 31,450 रुपये और 31,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। शनिवार को सोना 140 रुपये चढ़ा था। आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव हालांकि, 24,800 रुपये पर कायम रहे।

वहीं दूसरी ओर चांदी हाजिर 70 रुपये चढ़कर 39,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 180 रुपये की बढ़त के साथ 38,515 रुपये प्रति किलोग्राम रहे। चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग से सोने की कीमतों में गिरावट आई। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एल्युमीनियम और इस्पात के आयात पर शुल्क लगाने से डॉलर दबाव में था और वैश्विक बाजारों में मजबूती का रुख था जिससे यह गिरावट सीमित रही।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.28 प्रतिशत के लाभ से 1,326.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी 0.18 प्रतिशत चढ़कर 16.54 डॉलर प्रति औंस रही।

कोटा सर्राफा
चांदी 39300 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 31450 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36680 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 31600 रुपये प्रति दस ग्राम,  सोना 36860 रुपये प्रति तोला।